Bihar News: मोहनिया की विधायक पर बवाल, समस्याएँ उठाने पर MLA ने दी धमकी, जातीय टकराव और SC-ST केस करने की चेतावनी का आरोप
Bihar News:बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच मोहनिया से बीजेपी की विधायक संगीता कुमारी पर गंभीर आरोप लगने लगे हैं।

Bihar News:बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच मोहनिया से बीजेपी की विधायक संगीता कुमारी पर गंभीर आरोप लगने लगे हैं। आरजेडी जिलाध्यक्ष अकलू राम और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जनता की समस्याएँ सामने लाने पर विधायक न सिर्फ भड़क गईं, बल्कि एक कार्यकर्ता को एससी-एसटी एक्ट में केस करने की धमकी दी। यही नहीं, अपनी जाति के लोगों को इकट्ठा कर यादव समुदाय पर हमला करने की भी चेतावनी दी गई।
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक स्थानीय वृद्ध गिरजा शंकर ने मोहनिया विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि विधायक ने क्षेत्र में कोई ठोस काम नहीं किया। यह बयान 29 जुलाई को एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हुआ और बाद में 15 अगस्त को आरजेडी कार्यकर्ता हलचल यादव ने इसे अपने फेसबुक पर शेयर कर दिया।
सोशल मीडिया पर खबर वायरल होते ही विधायक का पारा चढ़ गया। आरोप है कि संगीता कुमारी ने हलचल यादव को फोन कर धमकी दी “हम अपने समाज के जिले भर के लोगों को बुलाएँगे, यादवों को सबक सिखाएँगे और तुम पर एससी-एसटी का केस भी करेंगे।”
आरजेडी जिलाध्यक्ष अकलू राम ने प्रेसवार्ता कर विधायक पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज उठाना लोकतंत्र का मूल अधिकार है, लेकिन मोहनिया की विधायक जनता की आवाज़ दबाने पर आमादा हैं। उनका आरोप था कि विकास कार्यों की कमी से परेशान विधायक अब जनता के सवालों से घबराकर धमकी और जातीय ध्रुवीकरण का सहारा ले रही हैं।
मोहनिया विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है। यहाँ से 2020 के चुनाव में संगीता कुमारी ने आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। अब चुनाव नज़दीक आते ही क्षेत्र की समस्याएँ सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और रोजगारएक बार फिर मुद्दा बन रही हैं।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विधायक को चुनाव हारने का डर सता रहा है, इसलिए वे जनता के सवालों से बचने के लिए धमकी की राजनीति पर उतर आई हैं। वहीं, आरजेडी इसे भाजपा पर हमला करने का बड़ा हथियार मान रही है।
रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी