Bihar News:मां मुंडेश्वरी महोत्सव में उमड़ी भीड़, 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' फेम स्वाति मिश्रा ने बांधा समां
Bihar News: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित पवरा पहाड़ी पर विराजमान माता मुंडेश्वरी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय मां मुंडेश्वरी महोत्सव का भव्य आगाज हुआ।

Bihar News: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित पवरा पहाड़ी पर विराजमान माता मुंडेश्वरी मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय मां मुंडेश्वरी महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शंखवादन और स्तोत्र गायन से हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। महोत्सव में लोकगायिका डिंपल भूमि, सुप्रसिद्ध भक्ति गायिका स्वाति मिश्रा और सुश्री तनु यादव समेत कई नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशेषकर स्वाति मिश्रा, जो 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' भजन से देशभर में प्रसिद्ध हैं, उन्हें सुनने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम स्थल जय माता दी के नारों से गूंज उठा।
पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने कहा कि "भगवानपुर की यह धरती अत्यंत पवित्र है और मां मुंडेश्वरी मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। जल्द ही यहां रोपवे का निर्माण कार्य भी शुरू होगा, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुँचने में सहूलियत होगी। माता मुंडेश्वरी मंदिर परिसर को और अधिक विकसित करने के लिए भी सरकार लगातार प्रयासरत है।"
महोत्सव के दूसरे दिन भी विभिन्न सांस्कृतिक और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रिपोर्ट-देवव्रत तिवारी