Kaimur Road Accident:तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बनी तीन जिंदगियों का काल, एक युवक जिंदगी की लड़ रहा जंग, गांव में पसरा मातम

Kaimur Road Accident: कैमूर जिले में भभुआ-मोहनिया पथ पर परसिया गांव के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

Kaimur Road Accident
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बनी तीन जिंदगियों का काल- फोटो : Reporter

Kaimur Road Accident: कैमूर जिले में भभुआ-मोहनिया पथ पर परसिया गांव के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक के आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार, बाइक पर सवार चार युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव जा रहे थे। इसी दौरान मोहनिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने परसिया गांव के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

आदर्श पटेल ,आदित्य तिवारी ,भोलू यादव की दर्दनाक मौत हो गई है।विकास गोंड को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Nsmch

ग्रामीण कमलेश सिंह और देवकृष्ण तिवारी ने बताया कि सभी मृतक गरीब परिवारों से हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता दी जाए ताकि इस दुखद घटना के बाद उनका जीवन कुछ हद तक संवर सके।

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- देवव्रत  तिवारी


Editor's Picks