Kaimur News : पुल के अभाव में 15 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं ग्रामीण, आवागमन के लिए नाव बनी सहारा

KAIMUR : जिले मे इन दोनों लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र से पानी छोड़े जाने पर नदियां तालाब उफान पर है। इसी कड़ी में कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के दुघरा गांव मे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लू पटेल पहुंचे। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती नदी के किनारे जीटी रोड से मुजफ्फरपुर 500 मीटर दूरी पर दुघरा गांव है जहां दर्जनों गांव के लोग आवागमन होता है।
इसमें दुघरा, खनेठी, हथियावान, परमालपुर, होरलापुर, बगैचा आदि गाँव के लोग अपनी जान जोखिम मे डाल कर रोज सैकड़ो लोग नदी पार कर बाजार और हॉस्पिटल जाते है क्योंकि इधर से 15 किलोमीटर दूर जाकर घूम कर जीटी रोड पर जाना पड़ता है।
पुल बन जाने से महज 500 मीटर की दूरी पर जीटी रोड पर जाकर ग्रामीण आराम से स्कूल हॉस्पिटल बाजार जा सकते हैं। गांव की महिलाएं पुरुषों के दौरान भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मैं ग्रामीणों के बुलावे पर आया हूं और मैं जल्द से जल्द सरकार से मांग करता हूं कि पुल बनाया जाए। इस गांव में गांव के लोगों का समस्या का समाधान किया जा सके।
वही गांव की ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव की तरफ एक भी पुल का सरकार ने निर्माण नहीं कराया है। अगर निर्माण कर दिया होता तो हम लोगों को काफी सहूलियत होती। लेकिन इस समय नदी उफान पर है। नाव के सहारे हम लोग अपने मरीज को लेकर बाजार जाते हैं। वहीं बच्चे स्कूल के लिए नाव से पढ़ने जाते हैं। हमेशा मन में डर सता रहता है कि कब नाव पलट जाएगी तो दुर्घटना का शिकार हो जाएंगे। ऐसा कई बार भी घटना घट से चुका है मैं सरकार से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द यहां पर एक पल का निर्माण होना चाहिए।
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट