Kaimur News : बीससूत्री की बैठक में सीओ पर लगे जमीन की अवैध बिक्री के आरोप, सदस्यों ने कहा-शराब, हेरोइन और गांजा तस्करी पर रोक लगाने में असफल हैं थानाध्यक्ष

Kaimur News :  बीससूत्री की बैठक में सीओ पर लगे जमीन की अवैध

KAIMUR : जिले के मोहनिया प्रखण्ड परिसर में बीस सूत्री की बैठक की गई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा जमीन से जुड़ा था। जमीन के मोटेशन रसीद जमीन कब्जा को लेकर राजस्व विभाग की घोर लापरवाही सामने आई। कई जमीन पर अवैध कब्जे का मामला गरमाया। बीस सूत्री की बैठक में अधिकारियों पर भी कई आरोप लगे। कहा गया की मोहनिया सीओ अवैध जमीन बिक्री करा रही है। 

वही थानाध्यक्ष पर हेरोइन गांजा शराब के तस्करी रोकने में असफल हो रहे है। बैठक में जमीन के मोटेशन रशीद जमीन कब्जा को लेकर राजस्व विभाग की घोर लापरवाही सामने आई। कई जमीन पर अवैध कब्जे का मामला गरमाया। बीससूत्री के सदस्यों ने जमीन से जुड़े मामले को उठाया। जिसमे राजस्व विभाग की मिलीभगत से हो रहे खेल का उजागर किया और अपने सबंधित अधिकारी से इसकी जाँच कर कार्रवाई करने को कहा। 

वही मोहनिया क्षेत्र में चल रहे हेरोइन, गांजा, शराब तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं करने का मोहनिया थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया। कई सदस्यों ने जमीन से जुड़े मामले को उठाया। जिसमे राजस्व विभाग पर गम्भीर आरोपी लगाया कि जमीन के कागजात बनाने से लेकर जमीन कब्जे तक मिली भगत होता है जिससे आम जनता परेशान है। 

बिजली विभाग, पीएम आवास योजना सहित कई विभाग में भ्र्ष्टाचार हो रहा है। मोहनिया प्रखण्ड बीससूत्री के अध्यक्ष नंदन राय ने जमीन,शराब,हेरोइन,गांजा तस्करों से जुड़े मामले को जिला स्तर पर उठाने का मांग किया।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट