Bihar Crime: लापता महिला का शव बरामद, घर की छत पर प्लास्टिक के बोरे में मिली लाश
Bihar Crime: लापता घोषित की गई महिला का शव उसके ही घर की छत पर बने एक कमरे में प्लास्टिक के बोरे में रखा मिला।...

Bihar Crime: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के NH-19 के नज़दीक बरेज गाँव से दिल दहला देने वाली खबर आई है। शनिवार को लापता घोषित की गई महिला चांदनी देवी का शव सोमवार की सुबह उसके ही घर की छत पर बने एक कमरे में प्लास्टिक के बोरे में रखा मिला। घर की सफाई के दौरान दुर्गंध आने पर परिजन अंदर गए तो बोड़े में शव ठूंस कर रखा हुआ और घटनास्थल पर खून के निशान दिखाई दिए। परिजनों ने तुरंत मोहनिया पुलिस को सूचना दी।
मृतका की पहचान कुदरा थाना अंतर्गत जरुहा निवासी प्रजापति मिश्रा की पत्नी के रूप में हुई है। पति प्रजापति का आरोप है कि जब वे थाने में शिकायत करने गए तो पुलिस ने उनकी बात गंभीरता से नहीं ली और उनके परिवार को उनकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी; वे यह भी कहते हैं कि उन्होंने जांच के लिए मोबाइल नंबर दिए थे लेकिन सही तरीके से कार्रवाई नहीं हुई।
मोहानिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से यह संकेत मिलता है कि हत्या कर शव को छुपाया गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए FSL टीम बुलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।
पुलिस ने शव के साथ मिले साक्ष्यों की जब्ती शुरू कर दी है और परिजनों के बयानों के आधार पर संभावित तफ्तीश की जा रही है। जिले में रोशनपुर, जरुहा और आसपास के गांवों में शोक और सनसनी है; परिजन मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर इंसाफ़ दिया जाए। मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।
रिपोर्ट- देवव्रत तिवारी