LATEST NEWS

Mahakumbh 2025: कैमूर में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्रक से टकराई, तीन की मौत, चार घायल

कैमूर में हादसे में स्कार्पियो में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

Mahakumbh 2025
कैमूर में भीषण सड़क हादसा- फोटो : Reporter

Mahakumbh 2025: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास एनएच 19 पर एक खड़े कंटेनर ट्रक में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कार्पियो में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर अपने घर जा रहे थे। तभी रविवार की सुबह 5:30 बजे यह घटना हुई।

घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा कुदरा पुलिस और एनएचएआई को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने सभी घायलों को उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया, जहां से सभी को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कार्पियो की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

इस भीषण हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी

Editor's Picks