Bihar News: मायके से भाई को राखी बांधकर लौट रहे देवर-भाभी की मौत, मातम में बदली खुशियां
Bihar News: बिहार के कैमूर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां भाई को राखी बांधकर ससुराल लौट रहे देवर-भाभी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

Bihar News: रक्षाबंधन के दिन कैमूर जिले के मोहनियां में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत हो गई। घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा-चांद नहर पथ पर पिपरी गांव के पास रविवार शाम हुई। मृतकों की पहचान ऋषिकेश राय (25) और उनकी भाभी लक्ष्मीना देवी (30) के रूप में हुई है।
देवर-भाभी की मौत
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीना देवी अपने छोटे देवर ऋषिकेश राय के साथ राखी बांधने मायके धड़हर गांव गई थीं। वापस लौटते समय नहर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों नहर में गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मातम में बदली खुशियां
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। दुर्गावती थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इधर, हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। जैसे ही शव घर पहुंचे, परिजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण और परिचित पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, लेकिन घर का माहौल गमगीन बना हुआ है।