Bihar news:शराब माफिया के पीछे दौड़ी स्कॉर्पियो सड़क पर उलट गई, SI समेत चार जख्मी, एक वाराणसी रेफर
Bihar news: शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देने निकली टीम का ऑपरेशन खुद हादसे का शिकार हो गया।

Bihar news: एक सनसनीखेज हादसे ने उत्पाद विभाग की मुहिम को झटका दे दिया।बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज के पास में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे शराब माफियाओं का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन में सवार एसआई ओम प्रकाश शाह समेत चार अधिकारी-कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए।
शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देने निकली टीम का ये ऑपरेशन, खुद हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने मानवीय भूमिका निभाते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन को अनुमंडल अस्पताल, मोहनिया रेफर किया गया।
मोहनिया अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार, सिपाही रवीश कुमार सिंह की हालत बेहद गंभीर थी, उनके कान से लगातार खून बह रहा था। उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं सिपाही देवेंद्र यादव की हड्डियां टूटी मिलीं और एसआई ओम प्रकाश शाह की हालत चिंताजनक व असहज पाई गई। दोनों को सदर अस्पताल, भभुआ भेजा गया।
घटना के पीछे की कहानी और भी रोचक है। उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार ने जानकारी दी कि यह टीम शराब तस्करों की सूचना पर कार्रवाई को निकली थी। एसआई ओम प्रकाश शाह के नेतृत्व में चल रही टीम की गाड़ी, तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई। वाहन में मौजूद चालक समेत चार लोग जख़्मी हो गए। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
शराब के खिलाफ बिहार सरकार की सख्त नीति और लगातार ऑपरेशन के बीच यह हादसा एक बार फिर सवाल उठाता है क्या तस्करों की धरपकड़ में हमारी सुरक्षा और संसाधन उतने ही पुख्ता हैं?