Bihar Accident News : कैमूर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Accident News : कैमूर के हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.......पढ़िए आगे

KAIMUR : जिले के मोहनिया रामगढ़ रोड में डङवा स्थित शिव शक्ति धर्म कांटा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान मोहनिया थाना अंतर्गत बघिनी गांव निवासी राम चौधरी के पुत्र विरोधी पासी और डङवा निवासी शंकर शर्मा का पुत्र शेरू शर्मा के रूप में की गयी हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों टेंट का काम करते थे। जो बैरी गांव से टेंट का काम कर अपने घर लौट रहे थे।
इसी बीच मोहनिया की तरफ से आ रही एक अज्ञात वाहन ने डङवा स्थित शिव शक्ति धर्म कांटा के पास टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। धर्म कांटा पर काम करने वाले लोगों के द्वारा मोहनिया थाने को सूचित किया गया। जहां मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मोहनिया भाग 3 की जिला पार्षद गीता पासी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मोहनिया थाने के द्वारा दोनों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। उधर इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट