PATNA - राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर है, जहां पटना के बेऊर आदर्श केंद्रीय कारा सघन छापेमारी की जा रही है. जिससे बंदियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बेऊर जेल में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम हर एक वार्ड के तलाशी में जुटी है। जिसमें सदर एसडीएम और वेस्ट एसपी के नेतृत्व में ये पूरी करवाई की जा रही है ।
गौरतलब हो कि हाल ही में इओयू की टीम ने बेऊर जेल सुप्रिटेंडेंट पर लगे आरोपों पर बड़े करवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित संपति का पर्दाफाश किया था। दरअसल बेऊर जेल सुपरीटेंडेंट ने जेल में बंदियों और कैदियों को प्रताड़ित कर अवैध वसूली की वही जेल के अंदर कई तरह के अवैध कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगा जिसकी पुष्टि के बाद eou की करवाई हुई ।
फिलहाल बेऊर जेल में छापेमारी जारी है ऐसे में आधिकारिक पुष्टि के बाद ही पता चल पाएगा कि ये रूटीन जांच है या किसी इनपुट पर छापेमारी की करवाई की जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट