Wakf Board Amendment Bill - वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के विरोध में सड़क पर उतरा मुस्लिम समुदाय, कानून को बताया धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप
Wakf Board Amendment Bill - वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम नेताओं ने बिला का विरोध करते हुए इसे अपनी धार्मिक आजादी में हस्तक्षेप बताया है।

वक्फ बिल के विरोध में हुआ प्रदर्शन- फोटो : SHAYAM
Katihar - कटिहार के मनिहारी में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को आयोजित इस रैली में समुदाय के लोगों ने हाथ में काला बिल्ला बांधकर आक्रोश जाहिर किया। यह रैली मनिहारी के पूरब टोला से शुरू होकर क्रांति चौक होते हुए बस स्टैंड स्थित आंबेडकर चौक पर समाप्त हुई।जिसके बाद मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी को वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा गया
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि वक्फ संशोधन बिल उनके धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप है, जिसे वे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।
Report - shayam