कटिहार, बिहार: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव ने न केवल समाज में, बल्कि व्यक्तिगत रिश्तों में भी दरार डाल दी है. ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार जिले में सामने आया, जहां पति-पत्नी के बीच इंस्टाग्राम और फेसबुक के इस्तेमाल को लेकर झगड़ा हो गया. पति ने अपनी पत्नी पर दिनभर सोशल मीडिया देखने और लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट करने का आरोप लगाया, जिससे उनके रिश्ते में खटास आ गई.
पति का कहना है कि शादी को 5 साल हो गए हैं, लेकिन उनके कोई संतान नहीं है. उनकी पत्नी मायके चली गई है और अब वापस आने के लिए तैयार नहीं है. पति ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दिनभर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सक्रिय रहती है और अलग-अलग पोज में अपनी तस्वीरें पोस्ट करती है.
पति का आरोप है कि जब उसने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया के अत्यधिक इस्तेमाल से मना किया, तो पत्नी उससे उलझने लगी. इसके अलावा, पति का कहना है कि उनके परिवार और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों को लेकर उनका मजाक उड़ाया, जिससे उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई.
पत्नी की सफाई
जब इस मामले की सुनवाई परिवार परामर्श केंद्र में हुई, तो पत्नी ने अपनी तरफ से सफाई दी. उसने कहा कि उसे सोशल मीडिया पर समय बिताना और अपनी तस्वीरें पोस्ट करना पसंद है, और वह इस आदत को नहीं छोड़ सकती. यहां तक कि उसने साफ शब्दों में कहा, "मैं अपने पति को छोड़ सकती हूं, लेकिन सोशल मीडिया नहीं."
संतानहीनता का आरोप
पत्नी ने पति पर भी आरोप लगाए कि शादी के पांच साल बाद भी संतान न होने के पीछे पति की शारीरिक कमी है. महिला ने डॉक्टर की एक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की, लेकिन रिपोर्ट से यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कमी किसमें है. पति ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि उनके रिश्ते में मुख्य समस्या सोशल मीडिया है.
रिश्तों में सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव
यह मामला समाज में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और इसके चलते रिश्तों में आई खटास का उदाहरण है. आजकल के डिजिटल युग में जहां सोशल मीडिया लोगों के लिए संवाद का साधन बना हुआ है, वहीं इसके दुरुपयोग से निजी रिश्तों में तनाव पैदा हो रहा है.