Bihar Police: बिहार पुलिस के सिपाही के 'मोबाइल कांड' से हिला बिहार, चर्चा पुलिस मुख्यालय तक...ऐसा भी होता है

Bihar Police: बिहार पुलिस के सिपाही के द्वारा हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस इस मामले बड़ा भंडाफोड़ किया है। हालांकि सिपाही अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हाालांकि पुलिस ने आरोपी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Bihar Police
Bihar Police constable - फोटो : social media

Bihar Police: बिहार के कटिहार से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। कटिहार पुलिस ने एक हैरान कर देने वाले मामले का भंडाफोड़ किया है। जिसमें एक पुलिस सिपाही और उसके साथी द्वारा चोरी या गुम हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर लोगों से उगाही करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्णिया जिला इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात सिपाही सौरभ कुमार और उसके साथी राजा कुमार के खिलाफ कटिहार मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मोबाइल किसी का, खेल सिपाही का

जानकारी के अनुसार, सौरभ कुमार पहले कटिहार जिले में तैनात था लेकिन एक साल पहले उसका तबादला पूर्णिया कर दिया गया। इसके बावजूद वह अपने साथी राजा कुमार के साथ मिलकर चोरी या गुम हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करता था। सौरभ तकनीकी सहायता उपलब्ध कराता था, जबकि राजा चोरी हुए मोबाइल बरामद कर उसे रखने वाले को डरा-धमकाकर पैसों की उगाही करता था।

NIHER

सिपाही का साथी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि यह खेल लंबे समय से चल रहा था। पुलिस ने राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर से कई मोबाइल बरामद किए गए हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी सिपाही सौरभ कुमार फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।

Nsmch

पुलिस ने की अपील

कटिहार एसपी ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल गुम हो जाता है तो वह संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश में सक्रिय है। कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल डेटा का गलत इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

'सेल कांड' में पुलिस पर उठे सवाल

इस घटना के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए पुलिस पर सख्त कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। फिलहाल 'सेल कांड' यानी मोबाइल ट्रैकिंग और उगाही के इस मामले में फरार सिपाही सौरभ कुमार की तलाश जोरों से जारी है।

Editor's Picks