Bihar News: महानंदा की जमीन पर कब्जे का खेल खत्म, प्रशासन के बुलडोजर के आगे अतिक्रमणकारियों की हेकड़ी पस्त
Bihar News: बिहार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक बार फिर कानून का डंडा चला है।
KATIHAR : बिहार में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक बार फिर कानून का डंडा चला है। कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत बगुलागढ़ चौक के समीप महानंदा विभाग की जमीन पर जमे अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर गरज उठा। जैसे ही पीली मशीन आगे बढ़ी, वैसे ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वर्षों से सरकारी जमीन को अपनी जागीर समझ बैठे कब्जाधारियों की दीवारें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं।
कार्रवाई के दौरान मौके पर अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रणबीर कुमार के साथ अमदाबाद थाना की भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। वर्दी का खौफ और प्रशासन की सख्ती ने किसी को भी विरोध की हिम्मत नहीं दी। पूरा ऑपरेशन पूरी तैयारी और सुरक्षा घेरे में अंजाम दिया गया, ताकि कानून-व्यवस्था पर कोई आंच न आए।
अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महानंदा विभाग के अभियंता द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर विधिवत आवेदन दिया गया था। इसके बाद नियमानुसार अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस देकर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके, जब अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, तो प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, राजाराम चौधरी, कृष्णा चौधरी, मंटू मंडल सहित कुल चार लोगों ने महानंदा विभाग की करीब 24 डीसमील जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा था। सरकारी भूमि पर बनाए गए ढांचे न सिर्फ नियम-कानून को ठेंगा दिखा रहे थे, बल्कि भविष्य में बाढ़ नियंत्रण और विभागीय कार्यों में भी बाधा बन सकते थे। ऐसे में बुलडोजर कार्रवाई को जरूरी बताया गया।
जैसे ही अतिक्रमण हटाया गया, प्रशासन ने साफ संदेश दे दिया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं। यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं, बल्कि लगातार चलने वाली मुहिम है। अंचल पदाधिकारी ने दो टूक कहा कि आगे भी ऐसे ही अवैध कब्जों को चिन्हित कर कानून के दायरे में लाया जाएगा। बगुलागढ़ चौक पर चली इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में चर्चा गर्म है। लोग कह रहे हैं कि अब प्रशासन ने साफ कर दिया है सरकारी जमीन पर कब्जा मतलब सीधी टक्कर कानून से। और इस टक्कर में आखिरकार जीत कानून की ही होगी।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह