ससुराल में रह रहे युवक का पेड़ से लटका मिला शव, इलाके में सनसनी; घरेलू विवाद की आशंका

ग्रामीणों के बीच उस वक्त सनसनी फैल गई, जब उन्होंने एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका देखा। शव गांव में ही एक घेराबंदी किए हुए खेत के भीतर आम के पेड़ से लटका हुआ था।

ससुराल में रह रहे युवक का पेड़ से लटका मिला शव, इलाके में सन

Khagaria - खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में शुक्रवार (02 जनवरी 2026) की सुबह ग्रामीणों के बीच उस वक्त सनसनी फैल गई, जब उन्होंने एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका देखा। शव गांव में ही एक घेराबंदी किए हुए खेत के भीतर आम के पेड़ से लटका हुआ था। ग्रामीणों द्वारा तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।

मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि

सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के मटिहानी गांव निवासी 38 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि धर्मेंद्र पिछले काफी समय से अपने ससुराल सोनवर्षा गांव में ही रह रहा था और खगड़िया स्थित जुबली पेट्रोल पंप पर काम करके अपना जीवनयापन कर रहा था।

घरेलू विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला

प्रारंभिक जांच और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के पीछे घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी किसी भी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और हत्या व आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है।

वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाई गई FSL टीम

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले के वैज्ञानिक उद्वेदन के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम को बुलाया है, जो घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र करेगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है। मुफ्फसिल थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मृतक के ससुराल वालों और पेट्रोल पंप के साथियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

रिपोर्ट: अमित कुमार