Bihar Election 2025 : परबत्ता में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लोगों को दिया आश्वासन, कहा कोई आपको डराएगा तो सीधे जेल भेज दिया जायेगा....

Bihar Election 2025 : परबत्ता में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया की कोई आपको डराएगा तो सीधे जेल दिया जायेगा.....पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : परबत्ता में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी न
डरानेवाले जायेंगे जेल - फोटो : SOCIAL MEDIA

KHAGARIA : आज परबत्ता विधानसभा के महद्दीपुर में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे और उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मौका था परबत्ता विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य के लिए वोट मांगने का। जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा की परबत्ता विधानसभा को भय मुक्त बनाना है। हमारी कर्मभूमि परबत्ता विधानसभा रही है। पहली बार सियासत का ताज परबत्ता विधानसभा के लोगों ने ही अपने प्यार से मुझे पहनाया है। आज मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं तो वह केवल परबत्ता और खगड़िया के लोगों का प्यार है।

सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में तीन बार गिर चुके अगवानी सुल्तानगंज पुल की भी चर्चा की। उन्होंने कहा की मैंने ठान लिया है की आपको सुल्तानगंज पार कराकर ही छोड़ेंगे। पूल को सुपर स्ट्रक्चर बनाने का फैसला हमने ले लिया है। अब पूरी तरह लोहे का पुल बनेगा और जल्दी आप गंगा पार सुल्तानगंज पहुंच पाएंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि अब हमने इलाज करना भी शुरू कर दिया है। बड़े-बड़े नेताओं का इलाज शुरू कर दिया है। अब परबत्ता विधानसभा में किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है जो भी आपको कुछ भी करेगा। आपको डराएगा। उसे सीधे जेल भेज दिया जाएगा। क्योंकि परबत्ता की जनता मेरे दिल में भी है और सर के ताज के रूप में भी है। 

मंच पर मौजूद खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के बारे में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा की आपने मेरे मन के अनुकूल सांसद बनाया है तो मेरे मन के अनुकूल विधायक भी बनाइए। तब जाकर एक ही मोटरसाइकिल पर आपका सांसद और विधायक घूम घूम कर आपकी समस्या दूर करेगा। राजेश वर्मा ने कहा की यह लड़ाई विधायक की लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई अहंकार और संस्कार की लड़ाई है। उन्होंने राजद उम्मीदवार संजीव कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ घमंड में चूर व्यक्ति है जो किसी व्यक्ति का सम्मान करना नहीं जानते। जो अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करना नहीं जानते और दूसरी तरफ एक आम कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है। जिसके कंधे पर हाथ रखकर आप अपनी बात कर पाएंगे अपनी समस्या बता पाएंगे। 

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट