Bihar News : खगड़िया में धार में नहाने गए चार बच्चों के डूबने की आशंका, गांव में मचा कोहराम
Bihar News : खगड़िया में स्नान के दौरान चार बच्चे धार में बह गए. जिनकी तलाश में ग्रामीण जुटे हैं. वहीँ परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं......पढ़िए आगे

KHAGARIA : खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के धुतौली मालपा गांव में, एक साथ चार बच्चे के डूबने की आशंका से सनसनी फैल गई। जबकि इस खबर को सुनकर पूरे गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया गया की मालपा गांव आगे पश्चिम कंकड़ कुड़िया धार के दक्षिण साइड नहाने के क्रम में दो बालक एवं दो बालिका की डूबने की आशंका जताई जा रही है। जिन बच्चों के लापता होने की बाते कही जा रही है उनका नाम गोलू कुमार व करण कुमार पिता ललित प्रसाद चौरसिया, जबकि दो बच्ची अनु कुमारी व अंशु कुमारी पिता अनुज प्रसाद चौरसिया बताया गया।
वही मौके पर रो रहे बच्चे के परिजनों द्वारा बताया गया कि रोज के तरह बच्चों को स्कूल भेजा था, लेकिन देर तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गई, तो उसी क्रम में कंकर कुड़िया दक्षिण धार के किनारे चारों बच्चे का कपड़े पाए गए। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए और रोना बिलखना शुरू कर दिया। रोने एवं शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बच्चे को पानी में खोजने का प्रयास किया गया।
इधर चौथम सीओ को भी इसकी जानकारी दी गई। वही अंचलाधिकारी रवि राज ने बताया कि उनके द्वारा तत्काल एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है, और जल्द से जल्द पानी में डूबे बच्चों की खोज भी शुरू कर दी जाएगी। वहीं परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे दूसरा एवं तीसरा क्लास में मध्य विद्यालय धुतौली में पढ़ता था, जो अन्य रोज की तरह विद्यालय पढ़ने के लिए भेजा गया था।
इसी दौरान बच्चे विद्यालय ना जाकर धार में नहाने चले गए। जिससे चारों बच्चे के एक साथ डूब जाने की आशंका है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है तथा परिजनों में हहाकार मचा हुआ है। समाचार प्रेषित होने तक बच्चों की खोजबीन की जा रही है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट