Bihar land dispute - आधी रात गोली की अंधाधुंध आवाज से गूंज उठा इलाका, बदमाशों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, जाने क्या है पूरा मामला

Bihar land dispute - जमीन विवाद में आधी रात को घर में घुसकर बदमाशों ने पूरे परिवार को मारने की कोशिश की, इस दौरान उन्होंने कई बार गोलियां भी चलाई

Bihar land dispute - आधी रात गोली की अंधाधुंध आवाज से गूंज उ
जमीन विवाद में की फायरिंग- फोटो : अमित कुमार

Khagaria - जमीन विवाद को लेकर आधी रात को बदमाशों ने एक घर में घुसकर पूरे परिवार को मारने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कई बार फायरिंग की। हालांकि वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हुए। मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मामला जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत रसलपुर मुश्किपुर गांव से जुड़ा है।  पीड़ित नाहिद प्रवीण ने गोगरी थाना में आवेदन देकर अवगत कराया है कि बीती रात बदमाशों ने उनके घरों पर दर्जनों फायरिंग की। नाहिद प्रवीण ने बताया कि रात्रि के 1:00 बजे घर के बाहर कुछ लोग हल्ला मचा रहे थे जब मैं जगा और बाहर आया तो मौजूद लोग मुझे गालियां देने लगे आवाज सुनकर मेरे बेटे भी जाग गए। वह भी घर से बाहर आए, जहां मेरे पूरे परिवार को देखते ही सभी बदमाशों ने गाली गलौज और फायरिंग शुरू कर दी। मौजूद बदमाशों में मोहम्मद मजहर अली, साजिद अली, मोहम्मद वसीम आबिद अली, शामिल थे। सभी लोगों का घर बोरना गांव है।

जमीन विवाद में चली गोली

सूत्रों के हवाले से यह पता चल पाया है नाहिद प्रवीण और नामित बदमाशों के बीच जमीनी विवाद है अर्थात जिस जमीन पर नाहिद प्रवीण घर बना कर रह रहे हैं उस जमीन को बोरना निवासी नामित बदमाश खुद का बता रहे हैं। इसको लेकर दोनों में पहले भी बहस हो चुकी है अब जाकर बीते रात नाहिद प्रवीण और उनके  दोनों पुत्र सादाब आलम और दानिश आलम को टारगेट किया गया।

Nsmch
NIHER

नाहिद प्रवीण के आवेदन के आधार पर एवं घरों की दीवारों चौखट दीवारों पर गोलियों के निशान के आधार पर नामित व्यक्ति पर गोगरी थाना अध्यक्ष द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट