Bihar News - रेलवे की नौकरी करनेवाले लड़के का रिश्ता ठुकराकर युवती ने प्रेमी से मंदिर की शादी, साक्षी बने डायल 112 के पुलिसवाले

Bihar News - पिता के तय किए रिश्ते को ठुकराकर युवती ने अपने पसंद के लड़के संग मंदिर में शादी रचा ली। इस दौरान डायल 112 के जवान भी वहां मौजूद रहे।

Bihar News - रेलवे की नौकरी करनेवाले लड़के का रिश्ता ठुकराकर

Khagaria - कहा जाता है कि जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है। जी ऐसा ही मामला खगड़िया के युवक और जमुई के युवती के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर आ रही है। 

दरअसल 26 वर्षीय खगड़िया अंतर्गत परबत्ता का निवासी रोहित कुमार को जमुई की 23 वर्षीय शिवानी कुमारी से प्रेम हो गया था ऐसे में दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चलती थी दोनों ने एक दूसरे से अपनी शादी को लेकर वादे किए थे लेकिन वह वादा तब टूटने लगा। जब शिवानी कुमारी की शादी उसके परिजनों ने एक रेलवे में कार्यरत लड़के से करने लगे ऐसे में शिवानी कुमारी घबरा गई और उसने अपने प्रेमी रोहित कुमार को फोन कर मिलने को कहा।

 जब रोहित कुमार अपनी प्रेमिका शिवानी कुमारी से जमुई मिलने गया तो उनके परिजनों ने रोहित कुमार को मारपीट करने के ख्याल से पकड़ लिया कहा जाता है थोड़ी मारपीट के बाद 112 की पुलिस टीम को भनक लग गई और मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और मामले को समझते हुए पास ही के पंच मंदिर में दोनों की सहमति से शादी करा दी गई।

Nsmch
NIHER

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट