भतीजे के इश्क में बौराई 2 बच्चों की माँ, पंचो ने नाबालिक से कराई महिला की शादी और फिर हुआ.......

भतीजे के इश्क में बौराई 2 बच्चों की माँ, पंचो ने नाबालिक से
बिहार के खगड़िया में सास-ससुर ने अपनी बहु की कर दी पिटाई- फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: बिहार में एक वीडियों बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों मे एक महिला की बेरहमी को कथित सास ससुर के द्वारा पीटते और बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर किया जा रहा है. वीडियो खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में जिस महिला को पीटा जा रहा है, उसका नाम कंचन देवी है. यह महिला एक नाबालिग के इश्क में पड़कर अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया था. अब उस नाबालिग के परिजन महिला को घर से बेघर करना चाह रहे हैं, लेकिन महिला किसी भी हाल में न अपने कथित प्रेमी को छोड़ना चाहती है न उसके घर को. वही वायरल वीडियों के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की छानबीन की जाएगी और दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी. 

पति को बताई अपने मन की बात 

इस घटना के बाबत बताया जा रहा है कि परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी श्रवण कुमार शर्मा की 38 वर्षीय पत्नी कंचन देवी को अपने पति के 16 वर्षीय भतीजे से प्यार हो गया था. दरअसल श्रवण कुमार दूसरे शहर में रहकर मजदूरी किया करता था. इसी बीच महिला और नाबालिग के बीच अनैतिक संबंध स्थापित हो गया. लम्बे समय के बाद जब पति श्रवण घर लौटा तो पत्नी कंचन देवी तीन दिनों तक घर से बाहर रही. जब वापस आई तो उसने पति से कहा कि मैं आपके भतीजे से प्यार करती हूं और अब उसी के साथ आगे की जिंदगी बिताना चाहती हूँ. इस पूरे मामले को लेकर काफी हाय तौबा मचा. श्रवण के काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब कंचन टस से मस नहीं हुई तो पति ने थक हारकर परबत्ता थाना में एक आवेदन देकर अपनी पत्नी की करतूत से न केवल अवगत कराया बल्कि क़ानूनी सहायता की मांग की. 

Nsmch

पंचायत में भतीजे से हुई शादी

इस मामले का खुलासा होने के बाद ग्रामीण स्तर पर पंचायत बैठी. गाव वालों की मौजूदगी में सरपंच सहित कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने नाबालिग भतीजे और महिला की शादी करा दी गई. मिली जनकारी के अनुसार शादी के बाद कंचन ने पति और अपने दोनों बच्चो से भी किसी तरह के रिश्ते न रखने की लिखित बात कही है.