Bihar News:"खगड़िया आया तो लाश गिनने आया!" पप्पू यादव का सनसनीखेज बयान, बाबूलाल यादव हत्याकांड पर उठाए गंभीर सवाल

Bihar News:पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने खगड़िया के परबत्ता पहुंचकर एक सनसनीखेज बयान दिया है। ...

Pappu Yadav
"खगड़िया आया तो लाश गिनने आया!" - फोटो : reporter

Bihar News: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने खगड़िया के परबत्ता पहुंचकर एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा, "जब भी मैं खगड़िया आता हूं, तो लाश गिनने आता हूं।" यह बयान उन्होंने बाबूलाल यादव की हत्या के बाद शोक संतप्त परिवार से मुलाकात के दौरान दिया। पप्पू यादव ने इस हत्याकांड पर गंभीर सवाल उठाए हैं और प्रशासन की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा है।

बाबूलाल यादव की हत्या के बाद परबत्ता पहुंचे पप्पू यादव ने मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि खगड़िया में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है और प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि खगड़िया में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने बाबूलाल यादव हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

Nsmch
NIHER

पप्पू यादव के इस बयान ने खगड़िया में सनसनी फैला दी है। लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है और वे बाबूलाल यादव के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पप्पू यादव के इस बयान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

रिपोर्ट- अमित कुमार