Bihar News : खगड़िया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जदयू विधायक संजीव कुमार के पिता और पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को दी श्रद्धांजलि

Bihar News : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खगड़िया पहुंचे. जहाँ उन्होंने जदयू विधायक संजीव कुमार के पिता और पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी........पढ़िए आगे

Bihar News : खगड़िया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जदयू
तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि- फोटो : social media

KHAGARIA :  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज जिले के परबत्ता पहुंचे। पिछले दिनों परबत्ता के जानकीचक में 60 वर्षीय बाबूलाल यादव की सात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  जिसको लेकर शोक संतृप्त परिवार से मिलने तेजस्वी यादव पहुंचे थे। पीड़ित परिवार से मिलकर मामले को तेजस्वी यादव ने सुना और प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई होगी ऐसी सांत्वना दिया।तेजस्वी यादव ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि जिस प्रकार बिहार में आपराधिक गतिविधि बढ़ी है जो लोग कहते थे कि लालू यादव के समय में जंगल राज हुआ करता था। अब उनको देखना चाहिए कि आज का जंगल राज  कितना भयावह है। 

कहा की खास करके खगड़िया में जिस प्रकार स्थिति खराब हुई है। अपराधी गतिविधि बढ़ी है कहीं ना कहीं चिंताजनक स्थिति है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने खगड़िया के पुलिस कप्तान से बात की है। अब तक में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खगड़िया के पुलिस कप्तान खुद इस घटना की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय मिलने का मैं प्रयास करूंगा।

वहीँ बाबूलाल यादव के शोक संतृप्त परिवार से मिलने के बाद तेजस्वी यादव पूर्व परिवहन मंत्री दिवंगत रामानंद प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने परबत्ता उनके आवास पर पहुंचे। जहां पर परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने उनका स्वागत किया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर आज सुबह से ही परबत्ता में प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिख रहा था। हजारों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए प्रशासन के भी पसीने छूटते नजर आए।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट