Bihar News : ट्रेन पर चढ़कर रील्स बनाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आये 3 युवक, एक की स्थिति गंभीर

KHAGARIA : जिले के अलौली रेल खंड के बीच स्थित कमाथान रेलवे स्टेशन पर आज तीन लड़के रील बनाने के चक्कर में हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। झुलसे हुए तीन युवकों में एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है साथ ही दोनों का इलाज चल रहा है। बताते चलें की कमाथान रेलवे स्टेशन पर चार दिनों से एक मालगाड़ी लगी हुई थी। इस मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर तीनों लड़के रील बनाना शुरू कर दिए।
ऐसे में ट्रेन के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। जिसमें तीनों युवक बुरी तरह झुलस गए। उन्हें आनन फानन में खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया। जिसमें एक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी दो का सदर अस्पताल खगड़िया में इलाज चल रहा है। उनके परिजनों ने बताया कि एक युवक जो वहां खड़ा था। उसने बताया है कि तीनों युवक मालगाड़ी के ऊपर पर चढ़कर रील बना रहा था। ऐसे में वे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। ऐसा देखते हुए उनके दोस्त दौड़ पड़े और वह भी झुलस गए। जिसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल लाया गया। वहां से उसे खगड़िया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रील बनाने के चक्कर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने वाले लड़कों का नाम कृष्ण कुमार प्रियांशु कुमार और कृष्णा कुमार है। तीनों ही अलौली थाना क्षेत्र के इचरुआ गांव के निवासी हैं।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट