Bihar Road Accident : खगड़िया में पिकअप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम, जमकर काटा बवाल
Bihar Road Accident : खगड़िया में पिछले दिनों पिकअप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर दिया......पढ़िए आगे

KHAGARIA : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वैसा निवासी सिकंदर मंडल पिछले 15 तारीख को एक डाक पार्सल पिकअप से धक्का लगने के कारण घायल हो गए थे। जिसको लेकर उनके परिजन आनन फानन में बेगूसराय गए। जहाँ से उन्हें रेफर कर पटना भेज दिया गया और बीते 23 तारीख को उनकी मौत हो गई। सिकंदर मंडल की पत्नी प्रतिमा देवी ने बताया कि हमने मड़ैया थाना को आवेदन दे दिया था। साथ ही 15 तारीख को जब मेरे पति को डाक पार्सल वाले पिकअप ने धक्का मारा तो ग्रामीणों ने डाक पार्सल वाले पिकअप और ड्राइवर को पड़कर मड़ैया थाना को सौंप दिया। अब मेरे पति की मौत हो गई है तो हमें मुआवजा मिलना चाहिए।
वहीँ लोगों ने सिकंदर मंडल की मौत के बाद लाश को लेकर मड़ैया महेशखूंट मुख्य मार्ग जाम कर दिया । जिससे सैकड़ो गाड़ियां घंटे जाम में फंसी रही। लोगों का आरोप है की मड़ैया थाना अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने किस आधार पर ड्राइवर को छोड़ दिया। वहीँ मृतक सिकंदर मंडल की पत्नी ने मड़ैया थानाध्यक्ष को जो आवेदन दिया है उसमें अपने पति को धक्का मारने वाले के ऊपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीँ जाम में मौजूद लोग बारंबार उग्र हो जा रहे थे। इस दौरान मड़ैया थाना अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस पर आक्रोश व्यक्त करने के लिए एक बूढी औरत ने वर्दी पकड़ लिया और कहने लगी की सिकंदर को मारने वाला यही है। वही अन्य ग्रामीण भी लाठी लेकर दौड़ते नजर आए।
मड़ैया थाना अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने कहा कि हमने ड्राइवर को बेल पर छोड़ा है। आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई करने के प्रक्रिया अपनाई जा रही है। लेकिन लोग समझ नहीं रहे हैं और सड़क जाम कर बैठे हैं।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट