Bihar News : नल जल योजना के सुपर वाइजर की लापरवाही से युवक की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : खगड़िया जिले में नल जल योजना के सुपरवाइजर की लापरवाही से युवक की जान चली गयी. करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे

Bihar News : नल जल योजना के सुपर वाइजर की लापरवाही से युवक क
युवक की मौत - फोटो : AMIT

KHAGARIA : जिले में नल जल योजना के सुपर वाइजर की लापरवाही की वजह  से 21 वर्षीय युवक की  जान चली गयी। घटना खगड़िया सदर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत बभनगामा वार्ड नंबर 5 की बताई जा रही है। जहाँ 21 वर्षीय युवक की बिजली के झटका लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रीतम कुमार जो एक छात्र था। वह अपने दरवाजे पर संचालित हो रहे नल जल योजना के तहत घर घर जल पहुंचाने के लिए मशीन का स्विच ऑन करने गया था। स्विच में पहले से ही शॉट लगा हुआ था। जिससे प्रीतम कुमार को बिजली का जोरदार झटका लग गया। आनन फानन में उसे खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

प्रीतम कुमार के बड़े भाई ने बताया कि नल जल का ऑपरेटर मै ही हूं। कई महीनों से स्टार्टर में करेंट आता था। जिसको लेकर मैने सुपरवाइजर अविनाश कुमार को इससे अवगत कराया था। लेकिन सुपरवाइजर टालता रहता था। आज मेरी अनुपस्थिति में मेरा छोटा भाई प्रीतम कुमार स्विच ऑन करने गया और उसे बिजली का जोरदार झटका लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा की मेरे भाई की मौत का कारण गैर जिम्मेदार सुपरवाइजर अविनाश कुमार ही है। 

वहीँ मृतक प्रीतम कुमार के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Nsmch

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट

Editor's Picks