Bihar News: घर के बाहर बैठी महिला के गले से चेन झपटकर फरार हुए बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

Bihar News: किशनगंज में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। यह वारदात सदर थाना क्षेत्र के तेघरिया रेलीगोला में हुई, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलि

Bihar News: घर के बाहर बैठी महिला के गले से चेन झपटकर फरार ह

Bihar News: किशनगंज में चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बुधवार को शहर के तेघरिया रेलीगोला स्थित वार्ड नंबर 12 में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। वारदात सदर थाना क्षेत्र में हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

बदमाशों ने महिला को बातों में उलझाकर चेन छीनी

पीड़ित महिला सरोज देवी अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठी थीं, जब दो अज्ञात युवक बाइक से वहां पहुंचे। उन्होंने पहले महिला से बातचीत शुरू की और जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन खींच ली। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती, बदमाश तेज रफ्तार में फरार हो गए।

घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी

सरोज देवी ने तुरंत अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। बेटे आनंद सिंघल ने बताया कि उनकी मां इस घटना से काफी डरी हुई हैं। परिवार ने आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। राहत की बात यह रही कि यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।

पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद टाउन थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks