Bihar Crime - महिला सीओ के घर में घुसा युवक, अधिकारी के साथ की मारपीट, बचाने पहुंचे डाटा ऑपरेटर और सुरक्षाकर्मी पर भी किया हमला

Bihar Crime - महिला सीओ के घर में घुसा युवक, अधिकारी के साथ
महिला सीओ के घर में घुसकर युवक ने की मारपीट- फोटो : न्यूज4नेशन

Madhepura - मधेपुरा जिले के आलमनगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अंचलाधिकारी (CO) दिव्या कुमारी के सरकारी आवास में घुसकर एक युवक ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना में सीओ को बचाने पहुँचे अंचल कार्यालय के डाटा ऑपरेटर और सुरक्षाकर्मी पर भी हमला किया गया। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की है। पुलिस ने मौके से ही आरोपी विनय पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। 

नापी के विवाद में हुई घटना

अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने पुलिस को बताया कि आरोपी विनय पटेल ने करीब एक महीने पहले एक जमीन की नापी के मामले को लेकर अमीन पर पैसे के लेन-देन का आरोप लगाया था। इस मामले में अमीन से स्पष्टीकरण भी माँगा गया था। शनिवार की दोपहर विनय पटेल अचानक सीओ के आवास पर पहुँच गया और उन पर हमला कर दिया।  

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीओ दिव्या कुमारी ने बताया कि शनिवार दोपहर 2:45 से 3:15 बजे के बीच विनय पटेल उनसे मिलने के बहाने उनके आवास पर पहुँचा। जब उन्होंने आरोपी को अपने कमरे के पास आने से रोका तो वह आक्रामक हो गया और गलत नीयत से उनका हाथ पकड़कर खींचा। जब सीओ ने खुद को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनके चेहरे और हाथों पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं। 

गार्ड पर भी हमला और जातिसूचक गाली

सीओ के चीखने की आवाज सुनकर अंचल गार्ड छतीश राम वहाँ पहुँचे और उन्हें बचाया। इसके बाद आरोपी ने गार्ड पर भी हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोप है कि मारपीट करते हुए आरोपी ने गार्ड छतीश राम को जातिसूचक शब्द (चमार) का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी। 

घायल सीओ और गार्ड का इलाज

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अंचलाधिकारी और गार्ड छतीश राम को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया गया। 

आरोपी पहले भी डाल चुका है सरकारी काम में बाधा

सीओ ने बताया कि आरोपी विनय पटेल पहले भी कई बार कार्यालय में आकर सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश कर चुका है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

इस मामले में आलमनगर के प्रभारी थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी विनय पटेल को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।