Bihar News: बिहार के मधेपुरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे विजय कुमार विमल पर उनके सगे साले मनोज कुमार ने जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। मनोज कुमार को गोली लगने के बाद मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने अपने साले को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी है। उनके साले को एक गोली भी लगी है। वहीं भाजपा नेता कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं।
क्या है पूरा मामला
घायल मनोज कुमार के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे वह अपने पेट्रोल पंप से मैनेजर रविंद्र कुमार के साथ बाइक से मधेपुरा लौट रहे थे। सिंहेश्वर पहुंचने पर मैनेजर को छोड़ने के बाद वह ऑटो से मधेपुरा की ओर बढ़े। इसी दौरान डॉ. बी. राणा के क्लिनिक के पास एक स्कॉर्पियो ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जब वह कृषि विभाग कार्यालय के पास ऑटो से उतरे, तभी स्कॉर्पियो सवार विजय कुमार विमल ने उन पर चार गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली उनके दाहिने कमर में लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़े। स्कॉर्पियो में तीन अन्य लोग भी सवार थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मनोज कुमार ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई और वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मधेपुरा सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की जांच में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
भाजपा नेता का दावा
वहीं, भाजपा नेता विजय कुमार विमल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह 2 मार्च से दिल्ली में इलाज के लिए मौजूद हैं। उन्होंने दावा किया कि एफआईआर में जिस स्कॉर्पियो का जिक्र है, वह उनके घर के पास खड़ी है और वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से साफ हो जाएगा कि स्कॉर्पियो कब से वहां थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सच्चाई सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।