नीट की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र की सड़क हादसे में मौत, बहन भी गंभीर रूप से घायल, राखी के लिए कुछ दिन पहले कोटा से लौटा था घर

नीट की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र की सड़क हादसे में मौत, ब

Madhepura - राखी के पांच दिन पहले एक बहन से उसका भाई हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया। सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई, वहीं हादसे में बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। मृतक की पहचान कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलासद्दी वार्ड संख्या दो निवासी कुमोद कुमार झा के बेटे गौरव कुमार (21) के रूप में हुई है। गौरव कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा था और राखी के लिए अपने घर लौटा था। 

हादसा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल के पास NH-107 का है, जहां मंगलवार शाम यह हादसा  हुआ। बताया गया कि मंगलवार को गौरव अपनी छोटी बहन गुड़िया कुमारी (20) को स्नातक सकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दिलाने के लिए मधेपुरा लेकर आया था। 

परीक्षा समाप्ति के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पड़वा नवटोल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

सिर में चोट आने से हुई मौत

 हादसे में गौरव को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। घायल बहन का इलाज जारी है। भाई की मौत की खबर के बाद से बहन के आंसू नहीं रुक रहे हैं। उसका कहना था कि अब वह किसे राखी बांधेगी

घर का सबसे बड़ा बेटाथा गौरव

गौरव तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. पिता कुमोद झा पेशे से किसान हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गौरव के परिवार में कोहराम मच गया। चाचा अनिल कुमार झा ने बताया कि वह पढ़ाई में बहुत तेज था, उसकी इच्छा थी कि वह डॉक्टर बने। इसलिए तैयारी करने के लिए वह कोटा गया था।

पुलिस कर रही जांच

दुर्घटना में शामिल ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी."-अजीत कुमार, मुरलीगंज थाना अध्यक्ष