Bihar News : फाइनेंस कंपनी के गुंडों ने बाइक सवार युवक को बनाया बंधक, इलाज के लिए जा रही बच्ची की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

MADHEPURA : जिले की मुरलीगंज थाना क्षेत्र में फिनांसर के गुंडा द्वारा किस्त वसूली के लिए बाइक चालक को बंधक बना लिया गया. इस दौरान बाइक से इलाज के लिए मधेपुरा ले जा रही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मधेपुरा पूर्णिया मुख्य मार्ग NH 107 को मीरगंज चौक को जाम कर दिया और कार्यवाही की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र के बोरा रही गांव निवासी शंकर ऋषि देव की 12 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की तबीयत खराब हो गई. जिसे अपने बाइक पर लेकर आनंन फानन में मुरलीगंज के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहाँ स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया गया. मधेपुरा ले जाने के दौरान किस्त की वसूली के लिए रेपो कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और करीब तीन घंटे तक बंधक बना कर रखा. जिस दौरान इलाज के अभाव में बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने रेपो कर्मियों के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने रेपो कर्मियों के खिलाफ काफी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा इस पर करी कार्रवाई करने की जरूरत है. लोन वसूली के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी किया जाता हैं और उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है.
सड़क जाम की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज और कुमारखंड थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया और कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम हटाया और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मधेपुरा से धीरज की रिपोर्ट