Madhepura murder: मधेपुरा में दिनदहाड़े हत्या से सनसनी! बाजार में घुसकर युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
Madhepura murder: मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार में दिनदहाड़े 25 वर्षीय राजा कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस जांच में जुटी।

Madhepura murder: बिहार के मधेपुरा जिले से एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार में आज अपराह्न करीब चार से पांच बजे के बीच बेखौफ अपराधी ने एक दुकान में घुसकर एक युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय राजा कुमार के रूप में हुई है, जो मुरौत गांव (रतवारा थाना क्षेत्र) का रहने वाला था। मृतक के पिता का नाम अशोक दास बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी बड़ी निडरता से दुकान में घुसा, गोली चलाई और आराम से फरार हो गया। यह पूरी वारदात उस समय हुई जब बाजार में सामान्य चहल-पहल चल रही थी।
पुलिस कैंप के पास हुई वारदात, फिर भी अपराधी फरार
सबसे हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल सोनामुखी पुलिस कैंप से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद अपराधी बिना किसी डर के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस कैंप पर तैनात अधिकारी और बल मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के बाद जांच शुरू कर दी है। वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों से खुलासा हमलावर भी सोनामुखी बाजार का निवासी
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपी सोनामुखी बाजार का ही रहने वाला युवक है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। थानाध्यक्ष ने केवल इतना कहा कि मामले की जांच जारी है, जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
मधेपुरा से देवकांत झा की रिपोर्ट