RJD leader s bullying: भड़के राजद विधायक चंद्रशेखर ने मजदूर पर की थप्पड़ों बरसात, राजनीति में मचा बवाल

RJD leader s bullying: मधेपुरा में इस समय सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मधेपुरा से राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...

RJD MLA Chandrashekhar Slaps Worker
भड़के राजद विधायक चंद्रशेखर ने मजदूर पर की थप्पड़ों बरसात- फोटो : social Media

RJD leader s bullying: मधेपुरा में इस समय सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मधेपुरा से राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर यादव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे नाला निर्माण स्थल पर मौजूद एक मजदूर को थप्पड़ मारते दिखाई देते हैं। हालांकि NEWS4NATION वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता, लेकिन फुटेज ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मधेपुरा शहर में 72 करोड़ रुपये की लागत से वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण चल रहा है। रविवार की रात पूर्णिया गोला चौक के पास नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर विधायक प्रो. चंद्रशेखर अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। जैसे ही वे साइट पर उतरे, श्रमिकों में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मजदूर ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश करता है। विधायक के समर्थक उसे रोकते हैं, बाकी मजदूरों को भी मौके पर बुलाया जाता है।

इसी दौरान विवाद बढ़ता है। कथित वीडियो में मजदूर ठेकेदार को फोन लगाकर विधायक से बात कराने की कोशिश करता है। बताया जा रहा है कि इसी बात से भड़के विधायक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोग दबी आवाज़ में कहते सुने जाते हैं काम सही नहीं हो रहा है साहब, ठेकेदार से बात कर लीजिए।” मगर माहौल पहले ही गर्म हो चुका था।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माण एजेंसी पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मानक के मुताबिक पहले ईंट सोलिंग, फिर पीसीसी, और उसके बाद आरसीसी किया जाना चाहिए। मगर कंपनी द्वारा बिना पानी सुखाए सीधे आरसीसी कर देने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। उन्होंने इसे “खुली लापरवाही” करार दिया और मौके पर ही कई निर्देश दिए।

राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो प्रो. चंद्रशेखर यादव उन गिने–चुने नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने एनडीए की भारी लहर के बावजूद अपनी सीट बचाने में कामयाबी पाई थी। उन्होंने जदयू उम्मीदवार कविता कुमारी साहा को 7 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी। उस चुनाव में महागठबंधन को केवल 35 सीटें, और राजद को 25 सीटें मिली थीं।

वायरल वीडियो के बाद अब विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ सवाल उठने लगे हैं। समर्थक इस घटना को कठोर अनुशासन बताते हैं, जबकि आलोचक इसे सत्ता के अहंकार का चेहरा कह रहे हैं। वीडियो की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि भले ही न हुई हो, पर विवाद की आग अब मधेपुरा की सियासत में धुआँ जरूर भर चुकी है।