एक और घूसखोर थानेदार को निगरानी विभाग ने रंगे हाथ दबोचा

एक आपराधिक मामले को रफा-दफा करने और पीड़ित पक्ष के पक्ष में समझौता कराने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग कार्रवाई की और थाना प्रभारी ने तय राशि ली, विजिलेंस टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा।

एक और घूसखोर थानेदार को निगरानी विभाग ने रंगे हाथ दबोचा
एक और घूसखोर थानेदार को निगरानी विभाग ने रंगे हाथ दबोचा - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार में रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारीयों के खिलाफ निगरानी विभाग लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलावार को मधेपुरा जिले के मिठाई थाना प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल को विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. दरअसल थानाध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने एक आपराधिक मामले को रफा-दफा करने और पीड़ित पक्ष के पक्ष में समझौता कराने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी. शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग ने योजना बनाकर कार्रवाई की.जैसे ही थाना प्रभारी ने तय राशि ली, विजिलेंस टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा.

इस बाबत निगरानी डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिवादी विनोद कुमार मंडल द्वारा एक केस में मदद करने के नाम पर थानाध्यक्ष के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज कराया था. जिसके आधार पर मंगलवार को थानाध्यक्ष को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. मामले में कार्रवाई कि जा रही है. गिरफ्तारी के बाद टीम उसे पूछताछ के लिए सहरसा ले गई है. वहां सर्किट हाउस में मामले का खुलासा किया.सत्यापन के बाद धावा दल गठित कर यह कार्रवाई की गई. शिकायत के आधार पर जांच की गई और सत्यापन के बाद जाल बिछाकर थाना इंचार्ज को गिरफ्तार किया गया.