Bihar Election: बिहार चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर, चुनाव आयोग ने तेज की EVM-VVPAT जांच प्रक्रिया, डॉ विवेक जोशी FLC सेंटर का किया निरीक्षण

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच तेज़ी से जारी है। चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने एफएलसी सेंटर का निरीक्षण किया और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Bihar Assembly Elections 2025
Bihar Assembly Elections 2025- फोटो : social media

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दस्तक से पहले राज्य में चुनावी तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। शनिवार को चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने इस प्रक्रिया का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

क्या है FLC और क्यों है यह जरूरी?

एफएलसी यानी First Level Checking वह प्रक्रिया है जिसमें चुनाव में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की तकनीकी जांच की जाती है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि सभी मशीनें पूरी तरह से ठीक हैं और चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे।

डॉ. विवेक जोशी ने एफएलसी सेंटर में मौजूद ECIL (Electronics Corporation of India Limited) के अभियंताओं से विस्तृत जानकारी ली और हर पहलू की गहराई से जांच की। ECIL की टीम के कुल 18 इंजीनियर इस कार्य में दिन-रात लगे हुए हैं।

Nsmch
NIHER

कितनी मशीनों की हो चुकी है जांच?

पटना जिला प्रशासन के अनुसार, जिले में कुल 7209 बैलट यूनिट (BU), 5613 कंट्रोल यूनिट (CU) और 6058 वीवीपैट (VVPAT) मशीनें उपलब्ध हैं। इनकी जांच का कार्य 2 मई से आरंभ किया गया था और यह कार्य 24 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार 4380 BU, 4380 CU और 4380 VVPAT की जांच पूरी हो चुकी है।जांच के दौरान 431 BU, 47 CU और 36 VVPAT मशीनों को खामियों के कारण रिजेक्ट कर दिया गया।

सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में हो रहा कार्य

इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जा रहा है। एफएलसी सेंटर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार श्री विनोद सिंह गुंजियाल की उपस्थिति के साथ-साथ सभी प्रमुख राजनीतिक दलों — भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, एलजेपी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के जिला प्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ज़ोर

चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने शुक्रवार को पटना में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी जिसमें उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में उन्होंने विशेष तौर पर यह निर्देश दिया कि मतदान प्रतिशत को अधिकतम किया जाए और चुनावी प्रक्रिया को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराया जाए।