NIA Raid: बैंक घोटाले में NIA की छापेमारी से मधुबनी में हड़कंप, पूर्व मंत्री के भाई पर शिकंजा
NIA Raid: महाराष्ट्र के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने मधुबनी में पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई जावेद आजम के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर छापा मारा। जांच के दौरान एक लैपटॉप जब्त

महाराष्ट्र के न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में 122 करोड़ रुपये के घपले की जांच के तहत NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बिहार के मधुबनी जिले में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने डिजिटल दुनिया इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर छापा मारा, जो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई जावेद आजम से जुड़ा बताया जा रहा है। जावेद मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के गैसनगर के रहने वाले हैं और उनके बिहार के कई जिलों में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम हैं।
छापेमारी में मिले अहम सुराग, मैनेजर हिरासत में
NIA की टीम जब मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के वाटसन स्कूल के पास स्थित शोरूम पर पहुंची, तो वहां शोरूम का मैनेजर मौजूद था। टीम ने मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की और वहां से एक लैपटॉप जब्त किया। इस दौरान मधुबनी नगर थाना के पुलिस अधिकारी मुरली पासवान भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
अन्य ठिकानों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम जावेद आजम के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की योजना बना रही है। पूछताछ के दौरान टीम को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है। एजेंसी ने मकान मालिक से भी पूछताछ की और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
मधुबनी में हड़कंप, छापेमारी से बढ़ी हलचल
NIA की इस अचानक हुई छापेमारी से मधुबनी जिले में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर लोगों में चर्चाओं का दौर जारी है। जांच एजेंसी की टीम अब भी जिले में मौजूद है और आगे की जांच जारी है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।