LATEST NEWS

BIHAR POLICE - अभियुक्त से मिलकर खेल करनेवाले पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ डीआईजी ने दिए विभागीय कार्रवाई के आदेश

मारपीट में अभियुक्तो का नाम हटाने के मामले में सर्किल इंस्पेक्टर के खिलाफ डीआईजी ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। डीआईजी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

BIHAR POLICE - अभियुक्त से मिलकर खेल करनेवाले पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ डीआईजी ने दिए विभागीय कार्रवाई के आदेश
डीआईजी ने की कार्रवाई- फोटो : हिमांशु मिश्रा

MOTIHARI - चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने मोतिहारी जिला के एक सर्किल इंस्पेक्टर की सुपरविजन की खेल को पकड़ कर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि डीआईजी के समीक्षा में एक केस में सुपरविजन में साक्ष्य के बाद भी अभियुक्त का नाम निकालने का मामला पकड़े जाने पर यह कार्रवाई की है।  डीआईजी की कार्रवाई के बाद  सुपरविजन में नाम हटाने जोड़ने वाले पदाधिकारियो में हड़कंप मच गया है ।

विभगिय सूत्रों के अनुसार मुफ़्सील सर्किल के लखौरा थाना क्षेत्र में एक मारपीट का कांड दर्ज किया गया था । जिसमे साक्ष्य के बाद भी मुफ्फसी ल सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा दो लोगों का नाम निकाल दिया गया था। नाम निकलने के बाद मारपीट में जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई ।उसके बाद सदर डीएसपी द्वारा कांड के नामजद सभी अभियुक्तों पर घटना सत्य पाते हुए कांड को सत्य करार दिया गया था। 

चंपारण रेंज डीआईजी हरिकिशोर राय द्वारा कांड के समीक्षा में मुफ़्सील सर्किल इंस्पेक्टर के सुपरविजन में भारी अनियमितता पायी गयी। जिस पर डीआईजी द्वारा एक्शन लेते हुए मुफ़्सील सर्किल इंस्पेक्टर अरशद राजा पर विभागीय कार्रवाई शुरू है । 

हटाए गए सर्किल इंस्पेक्टर

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विभागीय कार्रवाई शुरू होते ही मुफ़्सील सर्किल इंस्पेक्टर को हटाकर  पु0 नि0 मुन्ना कुमार को मुफ़्सील सर्किल का कमान दिया गया। वही बेहतर कार्य कुशलता को देखते हुए रक्सौल अपर थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार को छौड़ादानो थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

रिपोर्ट - हिमांशु कुमार मिश्रा

Editor's Picks