Action Against Brokers: थानों में दलालों की एंट्री पड़ेगी भारी, फंसे तो थानेदार भी जाएंगे जेल, एसपी के फरमान से हड़कंप

Action Against Brokers: एसपी ने जिले के सभी थाना इंचार्ज को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर थाने में कोई प्राइवेट आदमी या दलाल मिला, तो थाना इंचार्ज और दलाल दोनों पर केस दर्ज करके सीधे जेल भेजा जाएगा।

Action Against Brokers
थानेदारों पर गिरेगी गाज- फोटो : Reporter

Action Against Brokers: लापरवाही बरतने या दलालों पर शिकंजा कसने में असफल रहने वाले थानाध्यक्षों पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मोतीहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है कि यदि थाने में किसी निजी व्यक्ति या दलाल की संलिप्तता पाई जाती है, तो थाना प्रभारी सहित दलाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिस थाने में लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई न करने और उन्हें परेशान करने की समस्या सामने आएगी, वहां के थाना प्रभारी को पद से हटा दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को एक सप्ताह के भीतर भूमाफिया की सूची बनाने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस निर्देश के बाद पुलिस विभाग और भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी सर्किल इंस्पेक्टर से लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) तक को थाने से लेकर पुलिस विभाग के कार्यालय तक पहुंचने वाले आम लोगों की शिकायतों की सुनवाई कर मौके पर ही समाधान करने का सख्त निर्देश दिया है।

मोतीहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने थानों में भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता और थाने पहुंचे आम लोगों की शिकायतों को सुनने में होने वाली परेशानी को लेकर कड़ी सख्ती दिखाई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि थाने आए आम लोगों को दलाल और निजी व्यक्तियों के माध्यम से काम कराने की शिकायत साक्ष्य सहित मिलती है, तो थाना प्रभारी और दलाल दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से की जाएगी। थाने पर आने वाले सभी आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई पुलिस उपाधीक्षक (DSP) से लेकर इंस्पेक्टर तक करेंगे। जिस थाने की अधिक शिकायतें मिलेंगी, वहां के थाना प्रभारी को पद से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही, सभी थाना प्रभारियों को शीर्ष दस भूमाफिया और शराब तस्करों की सूची एक सप्ताह में बनाने का निर्देश दिया गया है। सूची शीघ्र ही प्रकाशित कर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात जिले में अपराधियों, शराब तस्करों और भूमाफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान (एस ड्राइव) का जायजा लेने और रात्रि गश्त की जांच करने के लिए आधी रात को सड़कों पर निकले। पुलिस अधीक्षक ने देर रात सड़क से गुजरने वाले दर्जनों वाहनों की जांच की। साथ ही, गश्ती दल को कई सख्त निर्देश भी दिए गए।

Nsmch

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार