LATEST NEWS

Bihar News : मोतिहारी में मुर्गा दुकान में गैस सिलिंडर फटने से चार लोग हुए जख्मी, इलाके में मची अफरा तफरी

Bihar News : मोतिहारी में मुर्गा दुकान में गैस सिलिंडर फटने से चार लोग हुए जख्मी, इलाके में मची अफरा तफरी

MOTIHARI : जिले के पीपराकोठी  थाना क्षेत्र के झखरा मेला में एक मुर्गे की दुकान में छोटा गैस सिलिंडर के फटने से चार व्यक्ति जख्मी हो गए। सभी जख्मी दुकानदार के घर के ही बताए गए हैं। दो गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। वहीं दो मामूली रूप से जख्मी बताए गए हैं। 

गंभीर रूप से घायलों में सूर्यपुर के मोहमद असरफ व मोहमद नविहसन शामिल हैं। वहीं मामूली रूप से जख्मी दुकानदार सूर्यपुर के अब्दुल रऊफ व हसनैन बताए गए हैं। बताया जाता है कि बसंत पंचमी के अवसर पर क्षेत्र के झखरा मठ परिसर में वर्षो से लकड़ी के फर्नीचर एवं लोहे के औजार सहित अन्य सामग्री की मेला लगता है। 

यहां मीट भुजा आदि के भी दुकाने खूब सजती है। वही पर अब्दुल रऊफ ने मीट भुजा की दुकान लगाई थी। दुकान में छोटा वाला गैस सिलिंडर जला कर अपना काम कर रहा था। जो एकाएक फट गया। जिसके चपेट में आने से सामने खड़े दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुकानदार व इसके भतीजे को चोटें आई। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। वहीं घटना को लेकर मेले में कुछ क्षण के लिए अफरा तफरी मच गई। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए  भेजा गया है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks