Bihar News : 'लव यू पुलिस मामा' अभी और घरों में करेंगे चोरी, अपने ही घर में चोरी कर युवती ने पुलिस ने किया चैलेंज, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
Bihar News : पुलिस को खत लिखकर चुनौती देना युवती को महंगा पड़ गया है. महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने लव यू पुलिस मामा का खत लिखनेवाली युवती को गिरफ्तार कर लिया है. वहीँ झूठी चोरी की घटना का भी खुलासा किया है.....पढ़िए आगे

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लव यू पुलिस मामा का पत्र लिखकर चोरी की घटना को अंजाम देने की घटना का सफल उदभेदन किया है। झूठी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज करने वाली पत्र रखने वाली युवती को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवती के पास से पुलिस ने चोरी के सभी जेवलर्स के साथ पुलिस को लिखे पत्र के रजिस्टर को भी बरामद किया है। वहीँ पुलिस साजिश में शामिल दूसरे बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। दरअसल दिनदहाड़े पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव में रामायण सिंह के घर में चोरी की घटना के बाद पुलिस को चैलेंज देते हुए एक पत्र मिला था। जिसमे लव यू पुलिस मामा 8 घर के बाद दो घर में और घटना को देंगे अंजाम। ऐसा पत्र लिखा गया था। पुलिस ने चुनौती को स्वीकार करते हुए युवती को गिरफ्तार किया है। पकड़ीदयाल एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने करवाई किया है।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के नाम लिखे पत्र को चुनौती में लेकर पुलिस ने बड़ी करवाई किया है।पकड़ीदयाल एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उदभेदन करते हुए एक झूठी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने वाले युवती को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवती ने ही पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए अपने ही घर में चोरी की घटना का अंजाम देकर सभी जेवलर्स को घर मे ही छुपा दिया था।
वही पुलिस के नाम एक खत भी लिखकर पुलिस को मामू बताकर चुनौती दिया था ।पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे में घटना का सफल उदभेदन किया है।पुलिस ने झूठी चोरी की घटना को अंजाम देने वाली शातिर युवती शिवानी कुमारी को गिरफ्तार किया है।वही पुलिस ने चोरी के सभी जेवलर्स को भी बरामद कर लिया है। पुलिस को जिस पन्ने पर पत्र लिखा गया था। उस रजिस्टर को भी बरामद कर लिया है।मोतीहारी पुलिस ने साबित कर दिया कि पुलिस अपराधियो का मामू नही बल्कि बाप है।अपराध करने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा ।पुलिस के खिलाफ साजिश करने वाले पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट