Bihar news : 'हमरो के लगही सुताई ये राजा जी', शराब के नशे में धुत पैक्स अध्यक्ष के साथ होमगार्ड जवान ने किया कमरतोड़ डांस, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
Bihar news : ''हमरो के लगही सुताई ये राजा जी', भोजपुरी गाने पर शराब के नशे में धुत पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.....पढ़िए आगे

MOTIHARI : शराबबंदी वाले बिहार में नेता जी और होमगार्ड जवान का शराब के नशे में धुत होकर शराब की बोतल के साथ भोजुपरी गाना पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।वाइरल वीडियो में पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड के जवान एक बंद कमरे में शराब पीने के बाद नशे में घुत होकर हाथ मे शराब की बोतल लेकर भोजपुरी गाना पर गजब का डांस करते दिख रहे है।वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने करवाई करते हुए पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया है।मामला सुगौली थाना के पजीरवा पंचायत का बताया जा रहा है।
बता दें की हमरो के लगही सुताई ये राजा जी गाना पर पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड के जवान का नशे में घुत होकर हाथ मे शराब की बोतल लेकर कमर तोड़ डांस का वीडियो वायरल हो रहा है ।वाइरल वीडियो सुगौली थाना क्षेत्र के पेजरवा पंचायत का बताया जा रहा है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सुगौली थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि वाइरल वीडियो मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के पजेरवा का है ।वाइरल वीडियो में पजेरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष लालबाबू यादव शराब के बोतलों के साथ डांस करते दिख रहे है।वही उनके साथ होमगार्ड जवान रविन्द्र पासवान भी भोजपुरी गाना पर कमरतोड़ डांस करते दिख रहे है। वहीं दोनों को गिरफ्तारी के बाद जब उनकी जांच कराई गई तो दोनों शराब के नशे में थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट