LATEST NEWS

Bihar Crime : मोतिहारी एसपी ने 124 फरार कुख्यात अपराधियों पर रखा 15 लाख रुपए का इनाम, गिरफ्तार नहीं होने पर होगी कुर्की जब्ती

Bihar Crime : मोतिहारी एसपी ने 124 फरार कुख्यात अपराधियों पर रखा 15 लाख रुपए का इनाम, गिरफ्तार नहीं होने पर होगी कुर्की जब्ती

Motihari : मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने वर्षो से फरार 124 कुख्यात अपराधियों, ड्रग्स तस्कर, शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने 124 फरार शातिर अपराधियों पर 14 लाख 90 हज़ार के इनाम की घोषणा किया है। वही गिरफ्तार नहीं होने पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की प्रक्रिया करने का सभी थानेदार को निर्देश दिया है। एसपी ने तीन माह पहले 220 अपराधियों पर इनाम की घोषणा किया था। जिसमें से 40 इनामी अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही 40 अपराधियों ने पुलिस दबिश पर सरेंडर कर दिए है। बाकी अपराधियों की कुर्की की प्रकिया कर इस्तेहार चस्पया जा रहा है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वर्षो से फरार 124 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ 14 लाख 90 हज़ार इनाम की घोषणा की गई है। जिसमें 20 हत्याकांड,15 लूट कांड ,डकैती कांड 03, बलात्कार कांड 01,शराब कांड 35,आर्म्स एक्ट 15,दहेज हत्या 03,पुलिस पर हमला 01,रंगदारी 02,विधि व्यवस्था 02, एनडीपीएस एक्ट 22,पोस्को एक्ट 01 व विस्पोटक के 02 अपराधी शामिल है। 

एसपी ने बताया अपराधियों की सूचना देने वाले व्यक्ति की नाम पता गोपनीय रखते हुए उन्हें इनाम भी दिया जाएगा। एसपी ने अपना सरकारी नम्बर जारी करते हुए फोन पर या वाट्सएप पर सूचना देने की अपील किया है। करीब 3 महीने पहले भी 220 अपराधियों पर ईनाम की घोषणा की गई थी। जिसमें 40 गिरफ्तार हुए है, 40 पुलिस दबिश पर सरेंडर किए है। अन्य की कुर्की की प्रक्रिया जारी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks