Motihari: इंसाफ की उम्मीद में पहुंचे परिवार को मिला रिश्वत का झटका! किशोरी से दुष्कर्म मामले में महिला दारोगा ने मांगा घूस, ऑडियो वायरल होने पर SP ने की कार्रवाई

हरसिद्धि थानाक्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता से रुपये मांगने के आरोप में महिला दारोगा पिंकी कुमारी को एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ऑडियो वायरल होते ही सख्त कार्रवाई।

Motihari
Motihari- फोटो : SOCIAL MEDIA

Motihari Rape Case: हरसिद्धि थानाक्षेत्र की एक मासूम किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में न्याय की तलाश में जुटे पीड़िता के परिजन उस समय स्तब्ध रह गए जब मामले की जांच कर रही महिला दारोगा पिंकी कुमारी ने मेडिकल जांच कराने के एवज में रुपये और लग्जरी गाड़ी की मांग कर डाली।

ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, SP ने दिए जांच के आदेश

घटना से संबंधित ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तेजी से सामने आया।इस ऑडियो में महिला दारोगा मोटिहारी सदर अस्पताल ले जाने के लिए लग्जरी गाड़ी और नकद खर्चे की बात करती सुनाई देती है।बिना समय गंवाए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार को तत्काल जांच का आदेश दिया।जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार की सुबह पिंकी कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई।

पीड़िता को न्याय चाहिए, सुविधा शुल्क नहीं

घटना में सबसे गंभीर बात यह रही कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराना, जो एक कानूनी प्रक्रिया है, उसके लिए परिजनों से रुपये और वाहन की मांग की गई। एक ऐसा समय जब परिवार सामाजिक और मानसिक पीड़ा से गुजर रहा था, उस समय पुलिस अधिकारी द्वारा मदद की बजाय रिश्वत मांगना एक बेहद अमानवीय और शर्मनाक कृत्य है।

Nsmch