Munger News: आतंकी हमले के विरोध में 100 फीट लंबी तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा मुंगेर

Munger News:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के विरोध में मुंगेर शहर में 100 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

100 feet long tricolor procession in protest
आतंकी हमले के विरोध में 100 फीट लंबी तिरंगा यात्रा- फोटो : Reporter

Munger News:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के विरोध में  मुंगेर शहर में 100 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया गया और आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन मुंगेर विजय चौक प्रबंध समिति और मुंगेर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने भाग लिया।

यात्रा की शुरुआत बेकापुर स्थित विजय चौक से हुई। इसके बाद यात्रा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चौक, बाजा पट्टी, मुख्य बाजार, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, आजाद चौक और लोहा पट्टी होते हुए पुनः विजय चौक पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंज उठा।

Nsmch

यात्रा के समापन पर उपस्थित लोगों ने  आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार से आतंक के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा आतंकवाद के खिलाफ देशवासियों की एकजुटता और शहीदों को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ कोई भी साजिश सफल नहीं होगी और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks