Bihar News : सड़क पर पानी और कीचड़ देख भड़के ABVP कार्यकर्ता, धान की रोपनी कर जताया विरोध

Bihar News : सड़क पर पानी और कीचड़ देख भड़के ABVP कार्यकर्ता, ध
सड़क पर धान की रोपनी - फोटो : IMTIYAZ

MUNGER : लोगों का विरोध जताने का अलग अलग स्टाइल होता है। ताजा मामला मुंगेर में सामने आया है, जहाँ जमालपुर धरहरा को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर के वजह से जलजमाव होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद, विधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ सड़क पर ही नगर सह मंत्री आदित्य कुमार के अगुवाई में धान की रोपनी कर विरोध जताया। 

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा की बारिश के मौसम में सड़क चलने लायक नहीं है। धरहरा जमालपुर सड़क पर गहरे गड्ढे, कीचड़ और जलजमाव के कारण छात्रों व आम जनता का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से यह क्षेत्र वंचित है। सड़क जैसी बुनियादी आवश्यकता की अनदेखी जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को दर्शाता है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आंनद ने कहा कि बारिश में इस सड़क की स्थिति और भी बदतर हो जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार मरीजों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश में यह सड़क जल जमाव से भर जाती है तो वही सूखे के दिन में इतनी धूल उड़ती है कि राहगीरों को सांस की समस्या होने लगती है। 

यह विरोध प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि युवा अब केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि जमीनी स्तर पर बदलाव की आवाज़ बनना चाहते है। जब सड़कें खेत बन गई हैं, तो हमने उसमें धान की खेती शुरू कर दी है। यह विरोध प्रशासन को नींद से जगाने का तरीका है।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट