bihar officer - डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के कार्यक्रम में वेटर बने सरकारी अधिकारी, राजद ने कहा - चाटुकारिता की सारी सीमाएं लांघी

bihar officer - मुंगेर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से जुड़े कार्यक्रम का वीडियो राजद ने शेयर किया है। राजद का कहना है कि वीडियो में खाना परोसते नजर आ रहे लोग बड़े अधिकारी है, जो वेटर का काम कर रहे हैं।

bihar officer - डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री

Munger - बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों ने चाटूकारिता की सारी सीमाएं लांघ दी।  मंत्रियों की सेवा में यह भी भूल गए कि वह अधिकारी हैं और वेटर की तरह हाथों में खाने के पॉट लेकर भागते नजर आए। राजद ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया है और अधिकारियों को वेटर बताया है। साथ ही इसे शर्मनाक करार दिया है। जिसको लेकर राजद ने एक  लंबा पोस्ट किया है। जो इस प्रकार है। 


डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के मुंगेर में कार्यक्रम में अधिकारी बने वेटर!

NIHER

वीवीआईपी को खिलाने के लिए लज़ीज़ खाने और अपनी चाटुकारिता से भरा ट्रे लेकर हांफते दिखे दो महिला बीडीओ, एक सीडीपीओ और प्रभारी नगर आयुक्त।

Nsmch


मुंगेर के हवेली खड़गपुर में आयोजित बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के कार्यक्रम में अधिकारियों ने नियम और प्रोटोकॉल को ताक पर रखते हुए पद की गरिमा को तार तार कर देने वाली हरकत करते हुए चाटुकारिता की सारी सीमाएं लांघ दी! 

अनैतिक मंत्रियों को कुछ अनुचित भी नहीं लगा!

दरसअल मौका था डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी सहित अन्य विधायक और अधिकारियों को खाना खिलाने का। 

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम व्यंजनों के साथ शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई थी। सम्राट चौधरी और विजय चौधरी तय कार्यक्रम के तहत विद्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे इसके बाद पूरी सुरक्षा के साथ उन्हें संत टोला स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित समीक्षा बैठक के लिए लाया गया। वहीं बैठक से पूर्व उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और अधिकारी गण सबसे पहले यहां पहुंचते ही खाना खाने के लिए संस्थान के कमरों में पहुंचे। 

जहां खाने के लिए थाली परोसी गई।

वेटर भी तमाम वीवीआईपी के आवभगत में लगे हुए थे।इसी बीच जब मीडिया की टीम पहुंची तो देखा कि करीब छह विभाग के प्रभारी, प्रभारी नगर आयुक्त, खेल पदाधिकारी , डीएम के ओएसडी, डीसीएलआर हवेली खड़गपुर, डीपीआरओ पंचायती राज पदाधिकारी और आपदा पदाधिकारी के रूप में लंबे समय से पदस्थापित बीपीएस अधिकारी प्लेट में पापड़ लिए वीवीआईपी के रूम तक पहुंचा रहे थे! 

इसके अलावा हवेली खड़गपुर की बीडीओ, टेटिया बंबर प्रखंड की बीडीओ, हवेली खड़गपुर सीडीपीओ खाने से भरे ट्रे और सर्विंग बाउल लेकर वीवीआईपी तक पहुंचा रही थी, थाली में कुछ कम ना पड़ जाए इसलिए बार-बार अंदर बाहर कर रहे थे!

वहीं मौके पर जिले के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी इन अधिकारियों को प्रोटोकॉल समझाने की ना तो कोशिश की और ना ही इन अधिकारियों ने अपनी पद गरिमा का ख्याल रहा!


सभी अधिकारी वीवीआईपी के स्वागत में इतने मशगूल थे कि उन्हें इस बात आभास ही नहीं रहा कि हम अपने बड़े अधिकारी हैं या वेटर!

आश्चर्य नहीं होगा अगर बिहार के अधिकारी कुछ दिनों बाद चाटुकारिता पसंद करने वाली भाजपा नीतीश सरकार के नेताओं और मंत्रियों को हाउसकीपिंग और लॉन्ड्री सर्विस भी देने लग जाएं!

जितना बिहार के अधिकारी सत्तारूढ़ NDA नेताओं के सामने पापड़ बेलेंगे, चाटुकारिता करेंगे, उतना ही तो उन्हें बिहारवासियों का जीना मुश्किल करने की स्वच्छंदता मिलेगी, अफसरशाही बढ़ेगी!

भाजपाई और NDA वालों की चाटुकारिता करेंगे तभी तो  भाजपा नीतीश सरकार से हर भ्रष्ट आचरण पर "राष्ट्रवादी संरक्षण" प्राप्त होगा!