Bihar News : मुंगेर में चार बच्चों के साथ माँ ने खाई जहर, हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar News : मुंगेर में चार बच्चों के साथ महिला ने जहर खा लिया है। जिससे सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है। जहाँ डॉक्टर उनकी इलाज में जुटे हैं.....पढ़िए आगे

MUNGER : जिले में चार बच्चों की मां ने जहर खा लिया। इसके बाद चारों छोटे छोटे बच्चों को भी जहर खिला दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जमालपुर पीएचसी से बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मां का इमरजेंसी वार्ड में तो चारों बच्चों का पिकु वार्ड में इलाज चल रहा है। जहर खाने वाले में 35 वर्षीय महिला ललिता देवी पति जितेंद्र मंडल , 1 वर्षीय काजल कुमारी , 4 वर्षीय मनमीत कुमार , 9 वर्षीय चांदनी कुमारी और 10 वर्षीय अमित कुमार है। इस सभी का पिता जितेंद्र मंडल है।
जानकारी के अनुसार एक ई रिक्शा चालक ने जमालपुर पीएचसी में इन सभी को गंभीर अवस्था में भरती कराया और फरार हो गया। जहां के डॉक्टरों के द्वारा इन सभी का प्राथमिक इलाज कर सभी को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां मां का इमरजेंसी वार्ड में तो चारों बच्चों का पिकु वार्ड में इलाज चल रहा है। इन सभी के पर्ची में घर का पता शाहकुंड लिखा हुआ है। सभी गंभीर अवस्था में बेहोशी के कारण कुछ भी बताने के हाल में नहीं है और न ही उनके साथ कोई परिजन ही आया हुआ है।
वहीं इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डीएस डॉ० रमन कुमार ने बताया कि सभी की स्थिति गंभीर है। सभी का इजाज जारी है । हालाँकि 10 वर्षीय अमित ने बताया कि मां से सभी को जहर दे दिया है ।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट