Bihar Crime : मुंगेर में झगड़ा देखने घर से निकले युवक के सीने में लगी गोली, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

Bihar Crime : मुंगेर में झगड़ा देखने घर से निकले युवक के सीन

MUNGER : जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीचक गांव मे जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पत्थर बाजी और फायरिंग की भी घटना हो रहीं थी। इसी झगड़ा को देखने 35 वर्षीय युवक कुंदन कुमार पिता नवीन मंडल घर से बाहर निकल अपने दरवाजे के पास खड़ा था की तभी सामने से हो रहे पथराव और गोलीबारी में अचानक एक गोली युवक के बाएं सीने में लगी। 

स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में घायल ने बताया कि वह दरवाजे पर खड़ा हो झगड़ा देख रहा था कि तभी उसे गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा । जानकारी के अनुसार भागीचक में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को ले पथराव की घटना चल रहा था । 

उसी दौरान गोली चली और एक गोली उक्त युवक को लग गया । वहीं डॉक्टर ने बताया कि गोली सीने में लगी है, स्थिति गंभीर है ।

Nsmch

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट


Editor's Picks