Bihar Bird Flu: मुंगेर में बर्ड फ्लू की एंट्री से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कौओं में फ्लू की पुष्टि से मचा हड़कंप

Bihar Bird Flu: मुंगेर जिले के खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से गांव में दहशत फैल गई है।

Bihar Bird Flu
बर्ड फ्लू की एंट्री से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट- फोटो : Reporter

Bihar Bird Flu: मुंगेर जिले के खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से गांव में दहशत फैल गई है। पशुपालन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और गांव में छिड़काव के लिए पहुंची। तेघड़ा गांव में मृत कौओं के सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे गए थे, जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला पशुपालन विभाग ने तुरंत पांच सदस्यीय टीम को गांव भेजा, जिसने प्रभावित इलाके में कीटनाशकों का छिड़काव किया।

प्रभावित बगीचे और आसपास कुछ और मृत कौवे मिले, जिन्हें गड्ढे में डालकर नमक और चूना डालकर नष्ट किया गया।तेघड़ा गांव में 10 मार्च को मृत कौवे मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

सहायक कुक्कुट पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू एपिसेंटर से तीन किलोमीटर के दायरे में कीटनाशकों का छिड़काव जारी रहेगा।पोल्ट्री फार्म और पक्षियों के आने-जाने वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।पोल्ट्री का ब्लड सिरम जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन वह निगेटिव आया है।

Nsmch
NIHER

अधिकारियों ने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की बात कही है और चिकन और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खाने की सलाह दी है।विभाग ने 1 किलोमीटर के दायरे में संचालित पोल्ट्री फार्म संचालकों को एहतियात बरतने, चूजा फिलहाल नहीं गिराने और आयात निर्यात पर परहेज करने को कहा है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान