Munger Crime: अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले की खुली पोल, गांव वालों ने की थी चोर समझ कर धुलाई, थाने में खुलासे के बाद हैरत में पड़ी पुलिस
मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर से लंबे समय से गायब एक व्यक्ति जब देर रात अपने गाँव लौटा, तो ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीटा। ...

Munger Crime: मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर से लंबे समय से गायब एक व्यक्ति जब देर रात अपने गाँव लौटा, तो ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर उसे बचाया और थाने ले गई। थाने में उसने जो पहचान बताई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, यह वही व्यक्ति था जिसने अपने अपहरण की साजिश रचकर अपने बेटे से थाने में मामला दर्ज करवाया था और गायब हो गया था।
जानकारी के अनुसार, 25 मई 2024 को तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सीसीए 3 के आरोपी मो. नदीम अहमद हेमजापुर थाना में हाजिरी देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन वे हाजिरी दिए बिना ही थाने से निकल गए। थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी उन्हें थाने से निकलते हुए देखा गया। लेकिन वे अपने घर लखनपुर नहीं पहुंचे। इसके बाद मो. नदीम अहमद के बेटे मो. शाहीम अहमद ने अपने पिता के घर नहीं पहुंचने पर हेमजापुर थाने में हत्या के इरादे से अपहरण का मामला दर्ज करवाया। जिसमें उन्होंने उर्दू मध्य विद्यालय लखनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित पांच लोगों को नामजद किया था। मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू हुई। तकनीकी जांच में मामला फर्जी प्रतीत हुआ। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने वाले मो. शाहीम से गहन पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता मो. नदीम अहमद के कहने पर ही अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
हालांकि, अपहृत की बरामदगी नहीं हो पाई थी, जिसके कारण मामले की जांच जारी रही। आठ महीने बाद मो. नदीम अहमद जब एक दिन पहले देर रात अपने गांव लखनपुर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर पीटा। जब तक लोग समझ पाते, तब तक उनकी काफी पिटाई हो चुकी थी। सूचना मिलने पर तारापुर थाने की डायल-112 की टीम पहुंची और उन्हें पकड़कर थाने ले गई और हेमजापुर पुलिस को सौंप दिया।
मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बेटे से झूठा अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाने वाले मो. नदीम को हेमजापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया। उनका सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया और वहां से उन्हें न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया गया है। न्यायालय का जो आदेश आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान